Translate

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

सभी भारतीय चीन का कोई product ना use करें

वर्ष 1962, भारत चीन युद्ध चीन सैनिक 80,000 शहीद 722 घायल  1697 भारत सैनिक 10,000 से 12,000 शहीद 1383 घायल 1047 लापता 1696 बंदी  3968 परिणाम  भारत, चीन से हार गया चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है। लेकिन हमे क्या 53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे सैनिक तो होते ही मरने के लिए है नेता मुंह से बोल देते है हमारा व्यवहार बोलता है मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के अगर नहीं तो याद उन्हे भी # कर लो जो लौट के घर ना आए और सीखो जापान जैसे देशो से काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के #* बराबर था अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा कि आपके यहाँ जो संतरा orange होता है हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है जापान की सरकार ने ✏ अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया ................########
जब वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए  पहुंचा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और अमेरिका वाला। संतरा खाने में अच्छा भी था तो जब वो अमरीका % वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने ! नहीं खरीदा क्यों नहीं खरीदा जापानी लोगो नें कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा और महंगा है ? पर है तो हमारे देश का ही हम इसे ही खरीदेंगे तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास ' पड़ा पड़ा ही सड़ गया तो ये होती है राष्ट्भक्ती कुछ सीखो छोटी आँख वाले जापानियों से हमारी तो ?? आँखे भी बड़ी है और दिल भी कृपया करके इस .. post share  करें दुनिया में सबसे powerfull . फ़ौज सोवियत संघ के पास थी जिसका खर्चा वह भारत जैसे देशो को मनमाने दाम पर हथियार बेच कर उठाता था परन्तु जब अमेरिका और फ़्रांस उससे बहुत कम कीमत में उनसे अच्छा हथियार बेचने लगे तो सोवियत का बाजार टूट गया और ९० के दशक आते आते वह अपने सेना का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया परिणाम स्वरुप उसे अपने आधीन राष्ट्रों को आजादी देनी पड़ी इस प्रकार सोवियत संघ का पतन हो गया चीन के पास भी बहुत बड़ी सेना है उसे भी अपने सैनिको का खर्च उठाने के लिए अपना सामान अन्य देशो के बाजार में भेजना पड़ रहा है यहाँ तक उसे अपने कैदियों के अंगो को भी बेच कर पैसा .... कमाना पड़ रहा है लगभग रोज चीन भारतीय सीमा में घुस आता है परन्तु वह वियतनाम युद्ध के बाद इस स्थिति में नहीं है कि कोई बड़ी लड़ाई  लड़ सके यदि चीन को बिना एक गोली चलाये सबक सिखाना है .. तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि हर भारतीय ??? चीनी सामानों का बहिष्कार करें क्योकि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत है किसी भी देश से यदि : इतना  बड़ा बाजार छिन जाये तो उसका आधा पतन ऐसे ही हो जाएगा मै हर भारतीय से अनुरोध करता` हूँ कि वह चीनी सामान लेना बंद कर दें हर उस ** व्यापारी से अनुरोध करता हु आप दूसरे व्यापार की तलाश करे काम करने वालो के लिए सम्भावना हर कहि और छेत्र में मिल जाती है व्यपारी चीनी समान लाना बन्द करे ||  ये तो हम सभी कर सकते हैं ।।-  ( जय हिंदी । जय भारत )
https://nayipahel.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें