11 pakistani घुसपैठियों को मार गिराया
सूत्रों की माने तो जम्मूकश्मीर में नियंत्रण रेखा पर pakistan से चल
रही हलचल के चलते Pakistan और भी बहुत से आतंकियों को india में घुसने की साज़िश कर रहा है।
सेना कीमाने तो उन्हें काफी पहले ही सूचना मिल गई थी की लग भग 200 आतंकी घुस पैठ की तैयारी में हैं। परंतु रविवार तड़के हुए हमले में शायद किसी चूक के चलते वो सेना के कैम्प तक पहुँच गए थे। परंतु अब गलती की गुंजाइश बाक़ी नहीं रह गई है और केंद्र सरकार से अपने मन मुताबिक़ कहीं और कैसे भी आतंकियों को मार गिराने की पूरी आज़ादी दे दी गयी है। कहा जा रहा है की सीमा पार से आए 14 में 11 पाकिस्तानी मार गिराए गये है जबकि बाकीयो के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसे भारत के लिए एहम भी मन जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान घुसपैठ करवाते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें